कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल ने न्यू जलपाईगुड़ी से आनंद विहार जा रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 330 विदेशी बोतल बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शराब को तस्करी कर जा रहे यात्री आरपीएफ को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपियों की पहचान के लिए विभिन्न स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...