कटिहार, जनवरी 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुपर-पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डीएसपी लाइन एवं पुलिस निरीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात ओडी पदाधिकारी तथा गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, गश्ती व्यवस्था, वाहनों की स्थिति, संचार व्यवस्था एवं सतर्कता स्तर की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों एवं जवानों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया जिले में ...