गुमला, फरवरी 2 -- गुमला प्रतिनिधि। जेएसस ए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 के तीसरे सुपर डिवीज़न मुकाबले में रामगढ़ ने चतरा को दो विकेट से पराजित किया। शानिवार को जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में चतरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते 45 ओवरो में 193 रनो पर सिमट गयी। चतरा के रोशन गंझू ने सर्वाधिक 53 रनो की पारी खेली समीरर 44 व यश रावत ने 33 रनो का योगदान किया । रामगढ़ के अनित्य अनुपम ने तीन विकेट हासिल किये। अनुज ने दो और संयम शर्मा,विनीत साहा और देवेश गोयल को एक-एक विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम ने 41.4 ओवरो में आठ विकेट के नुकसान पर जीत का आंकड़ा छू लिया। टीम की ओर से अनित्य अनुपम ने सर्वाधिक 48 रनो की पारी खेली। सचिन सिंह ने 25 , देवेश गोयल ने 24 व धर्म कुमार ने 13 रनो का योगदान किया। ...