देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर कार्यालय संवाददाता केकेएन स्टेडियम में रविवार को सुपर डिविजन का मुकाबला मां मनसा ब्लू और एसपीएस के बीच खेला गया। मां मनसा ब्लू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में 205 रनों पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज दीपांशु ने 80 गेंद पर 86 रन बनाए। अक्षत कुमार ने 33 और आसिफ अली ने 23 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में एसपीएस के यश सिंह ने 22 रन देकर 4 खिलाड़ियों और शिवम कुमार ने 44 रन देकर 3 खिलाड़यों को आउट किया। वहीं जवाब में एसपीएस की टीम ने 30 ओवरों में 206 रन 6 खिलाड़ियों के नुकसान पर बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। एसपीएस के बल्लेबाज उत्कर्ष नयन ने 53 रन 34 गेंद पर, यश ने 52 रन 39 गेंद पर और मोहम्मद जुनैद ने 43 रन 30 गेंद पर बनाया। उधर गेंदबाजी में मां मनसा ब्लू के सुनील ने 55 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट क...