रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से सत्र 2025-26 रांची सुपर डिविजन फुटबाल लीग 17 मई से शुरू होने जा रही है। संत जॉन्स स्कूल और खेलगांव होटवार में मैच होंगे। लीग में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। चार ग्रुप में 8-8 टीमों को रखा गया है। लीग चरण के दौरान 7-7 मैच एक टीम खेलेगी। यह जानकारी गुरुवार को एक होटल में सीएए के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव आसिफ नईम व रेफरी हेड मो फरीद खान ने दी। उन्होंने बताया कि सभी ग्रुप से टॉप 2 टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच खेला जाएगा। हर दिन दोनों ग्राउंड में दो-दो मैच होंगे। संत जॉन्स स्कूल में जो लीग मैच खेला जाएगा, उसमें दर्शकों को मैच देखने के लिए इंट्री स्वरूप 10 रुपए देने होंगे। उद्घाटन मुकाबला ...