हमीरपुर, नवम्बर 23 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में रविवार से शुरू हुए मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ हुआ। जिसका पहला मुकाबला यूथ बिग्रेड मौदहा और छिमौली सुपर किंग के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया। उद्घाटन मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे पहले टॉस जीतकर छिमौली ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी यूथ बिग्रेड ने निर्धारित 15 ओवर में कुल 118 रन बनाए। जिसमे आसिफ़ पांडा ने 42 और सिद्धार्थ ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिमौली सुपर किंग निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया। जिसके बाद एक-एक ओवरों के खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में छिमौली ने स...