मुंगेर, सितम्बर 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सोमवार को जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट जमालपुर के इंस्पेक्टर राजीव नयन की अगुवाई में दो शराब तस्कर दबोचे गए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से करीब 20 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे ट्रेन नंबर 13071 हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन आयी थी। तथा यात्रियों के साथ दो शराब तस्कर मुंगेर जिला के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी समरथ यादव का पुत्र चतुरी कुमार और दूसरा कासिम बाजार थाना के हसनगंज निवासी सुधीर यादव का पुत्र ऋतिक कुमार ट्रेन की कोच संख्या 3 से उतरा था। पुलिस ने दोनों को देखकर संदेह हुआ, तथा पीछा किया और स्टेशन परिसर में रोककर तलाशी ली गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 09 पीस रॉयल स्टैग सुपीरियर व...