धनबाद, मई 12 -- गोमो, प्रतिनिधि। डाउन सहरसा हटिया सुपर एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से गोमो जीआरपी ने एक बृद्ध ब्यक्ति का शव बरामद किया। जसके बाद पूरे गोमो स्टेशन पर सनसनी फैल गई। जीआरपी थाना प्रभारी मो शहजान खान के नेतृत्व में शव की शिनाख्त कराई गई। लेकिन फिलहाल शव की पहचान नही हो पाई है। शव की पहचान के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार मृत ब्यक्ति कोई भिखारी था जिसका एक पांव भी कटा हुआ है। वहीं बैजनाथ धाम इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने के दौरान रविवार शाम एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। फौरन सूचना पर ईलाज के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...