नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी हाजिर जवाबी और व्यक्तित्व के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐश्वर्या राय जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं उतनी ही खूबसूरत मां भी हैं। बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय का रिश्ता हर उस वर्किंग मां के लिए एक प्रेरणा हो सकता है, जो वर्क लाइफ के साथ अपनी फैमिली लाइफ को भी बैलेंस करने की कोशिश में लगी हुई रहती है। आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय की 5 ऐसी ही रोजमर्रा की पेरेंटिंग आदतों के बारे में।सिंपल लाइफस्टाइल सेलिब्रिटी स्टेटस रखते हुए भी ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को एक सामान्य बच्चे की तरह ही पालती हैं। ऐश्वर्या आराध्या को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रखते हुए, उसके रोजाना के रूटीन पर ज्यादा फोकस करती हैं। उदाहरण के लिए आर...