नई दिल्ली, फरवरी 18 -- फिल्म इंडस्ट्री के इस जाने-माने एक्टर की नेटवर्थ 1340 करोड़ रुपये है। इस एक्टर का नाम साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। इस एक्टर के पिता का नाम चिरंजीवी है और वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं। इतना सब होने के बाद भी एक्टर और उनकी पत्नी ने शादी के 11 साल बाद बेबी प्लान किया। क्यों? आइए बताते हैं।एक्टर की पत्नी ने दिया जवाब यहां हम साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की बात कर रहे हैं। उपासना ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में शादी के 11 साल बाद मां बनने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमने पैरेंट्स बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न की तब जब समाज चाहता था। हमने शादी के दस साल बाद बेबी प्लान ...