वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता और सुपरविजन में कमी मिलने पर नगर और चिरईगांव के खंड शिक्षा अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस माह शत-प्रतिशत सपोर्टिंग सुपरविजन का लक्ष्य पूरा किया जाए। डीएम ने नोट किया कि डाइट मेंटर की ओर से सपोर्टिंग सुपरविजन कम मिली है। निपुण प्लस एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं का असेसमेंट और निपुण बच्चों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन पर विशेष फोकस किया जाए और जिन बच्चों का आधार अभी नहीं बना है, उसे तत्काल बनवाया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की अवकाश अनुमति सक्षम स्तर से सुनिश्चित...