बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- पावर कॉरपोरेशन के राजस्व को ठेकेदार मिलीभगत कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। उपभोक्ता से सिर्फ सुपरविजन चार्ज जमा करा लिया जाता है। आरोप है कि इसके बाद दैवीय आपदा समेत विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी सामग्री से लाइन खींच देते हैं। अब जहांगीराबाद के बाद स्याना में लाइन खींचने का मामला सामने आया है। हालांकि चीफ इंजीनियर के निर्देश पर जांच शुरु कर दी गई है, लेकिन इससे पहले आए मामलों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ दिन बाद खानापूर्ति कर फाइल बंद कर दी जाती है। गाजियाबाद निवासी ऋषि कुमार ने मुख्यमंत्री समेत पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को शिकायती भेजकर बताया कि स्याना डिवीजन में एक होटल व एक कोल्ड स्टोर के लिए लाइन खींची गई। यह सामग्री शिकारपुर डिवीजन के तीन बिजलीघरों लिए जारी की गई थी। आरोप है कि दैवीय आपदा के नाम पर सामग्...