हापुड़, जून 4 -- खुडलिया के पास निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एक कर्मचारी से मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि आठ अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे पर कार्य की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उल्लेख किया था कि वह मिट्टी डंप कराकर लौट रहा था, तभी रात में बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक आए और उससे मोबाइल छीनकर ले गए। युवकों का काफी पीछा किया, लेकिन वह हाईवे की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि 2 जून की रात को पुलिस खुडलिया के पास चैकिंग कर रही थी, इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए और पुलिस को चैकिंग देख वापस जाने लगे। जिनको पुलिस ने घे...