फिरोजाबाद, जून 12 -- फिरोजाबाद। तमाम प्रयासों के बाद भी नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को एक महिला द्वारा प्रमाण पत्र के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत पर नगर आयुक्त के तेवर तल्ख हो गए। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने आनन-फानन में इसकी जांच कराई तो शिकायत सही मिली। नगर आयुक्त ने तत्काल नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिए थे और आरोपी सुपरवाइजर को तत्काल संस्पेंड कर किया। मामला बुधवार की दोपहर का है। तबस्सुम नाम की महिला नगर आयुक्त ऋषिराज के समक्ष उपस्थित हुई तथा उसने बताया कि प्रमाण पत्र के नाम पर सुपरवाइजर मोहम्मद आदिल उससे 300 रुपये की मांग कर रहा है। जब उसने रुपये देने से मना किया तो उसके प्रमाण पत्र को रोक लिया। मामले की गंभीरता को समझते ह...