रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विवाद के चलते तीन युवकों पर अपने के साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलसुंगा वार्ड 1 निवासी पंकज कुमार पुत्र नत्थु लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह लेबर कांटेक्टर फर्म में सुपरवाइजर है। बीते 17 मई शाम 8 बजे वह अपने त्रिपाठी मार्केट फुलसुंगा स्थित ऑफिस में कार्य कर रहा था। इस दौरान कुछ मजदूरों की आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी। आरोप है कि बीच-बचाव करने पर फुलसुंगा निवास भूरा, सौरभ, रौनक पांडेय गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर...