फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- एसआईआर पर जिला प्रशासन गंभीर है। जिलाधिकारी खुद तहसीलों में जाकर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार को जसराना तहसील सभागार में बैठक कर जिलाधिकारी ने गणना प्रक्रिया प्रपत्र की समीक्षा की। इस दौरान एसआईआर से संबंधित सवाल भी सुपरवाइजर एवं बीएलओ से किए। सुपरवाइजर द्वारा जवाब न देने पर उनका वेतन काटने के आदेश दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं अपर जिलाधिकारी विशु राजा के साथ जसराना तहसील सभागार कक्ष में गणना प्रक्रिया प्रपत्र भरने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। सुपरवाइजर एवं बीएलओ से गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में सवाल किए। सुपरवाइजर राजीव कुमार, राहुल उपाध्याय, सौरभ दीक्षित, दिव्यांग चौहान, विवेक कुमार, मनोज यादव, मोहित नन्दन से भी बात की। इस दौरान सुपरवाइज...