लातेहार, मई 1 -- झारखंड के लातेहार में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सड़क बनाने के काम आने वाली कई मशीनोंको भी आग के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक का नाम अय्यूब खान था, जो एक सड़क बनाने वाले ठेकेदार के साथ सुपरवाइजर था।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...