लातेहार, दिसम्बर 4 -- गारू,प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार गारू में कार्यरत बीएलओ सुपरवाइजर संजीव कुमार के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को प्रखंड सभागार में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति में शोकसभा आयोजित की गई। स्व़ संजीव कुमार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...