नोएडा, मई 31 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सोसाइटी के अंदर कार की टक्कर से सुपरवाइजर की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मृतक के भांजे ने सेक्टर-113 थाने की पुलिस को शिकायत दी। हरियाणा के इस्माइलपुर निवासी सुनील ने बताया कि उसके मामा ओडिशा निवासी 54 वर्षीय किशोर चंद्र नायक वर्तमान में बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। वह सेक्टर-79 स्थित हेल्सटन सोसाइटी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। बीते गुरुवार को किशोर चंद्र सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे। शाम बजे के करीब सोसाइटी में एक अज्ञात व्यक्ति प्रदूषण संबंधी कार्य कराने के लिए आया। जब वह अपनी इको कार से सोसाइटी से बाहर जा रहा था, तभी उसने लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिकायतकर्ता के मामा को टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस...