रुडकी, दिसम्बर 20 -- खंड विकास कार्यालय के सभागार में शनिवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी की ओर से सुपरवाइजरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस, राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण ट्रैकर सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना, टेक होम राशन योजना तथा वजन व पोषण से संबंधित कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सुपरवाइजर्स को फील्ड स्तर पर पोषण संबंधी डाटा की सही एंट्री, बच्चों व गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी और योजनाओं के लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...