नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेट के बावजूद दिल्ली की टीम 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दिल्ली की पारी के दौरान जोस बटलर ने विप्रज निगम का उड़ता हुआ कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार गेंदों पर विकेट चटकाए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आउट किया और फिर दूसरी गेंद पर विप्रज निगम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विप्रज शार्ट गेंद को पीछे की तरफ पुश करके रन बटोरना चाहते थे लेकिन विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाते हुए ए...