शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गन्ना किसानों को सुविधाएं देने की बात करने वाले कुछ गन्ना सुपरवाइजर मनमानी पर उतारू हैं, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला निगोही क्षेत्र के पिपरिया उदयपुर गांव का है, जहां तैनात गन्ना सुपरवाइजर द्वारा गांव के वीरेश, सचिन सिंह, प्रवेंद्र, सरिता तथा धर्मेंद्र सहित कई किसानों के सट्टा में पौधा से सर्वे हटा दी। नाराज किसानों ने सुपरबाइजर से बात की तो कई दिनों तक टहलाते रहे। जिसके बाद किसानोंं ने जिला गन्ना अधिकारी से शिकायत कर सुपरवाइजर पर कार्रवाई की न मांग की। वहीं जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपरवाइजर को नोटिस जारी करते हुए तत्काल जबाव तलब किया है। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसी भी किसान को कर्मचारी द्...