बलिया, सितम्बर 14 -- बिल्थरारोड। आजमगढ़ से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बिल्थरारोड स्टेशन पर ठहराव नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों में रोष है। यह ट्रेन आजमगढ़ से शाम 6:50 बजे चलकर 33 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी कर मुंबई पहुंचती है, जिसका ठहराव भटनी और देवरिया किया गया है, लेकिन भटनी-वाराणसी रेल खंड पर बलिया जिले के एकमात्र बिल्थरारोड स्टेशन पर ठहराव नहीं कर जनभावनाओं की उपेक्षा की गई है। भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गुप्त प्यारे ने कहा कि बिल्थरारोड स्टेशन बलिया जिले के अंतिम छोर पर तीन जिलों की सीमा पर स्थित है। यहां सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव नहीं होना अन्यायपूर्ण है। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि ट्रेन ठहराव को लेक...