नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सुप्रीम कोर्ट को नोएडा स्थित सुपरटेक रियल्टर्स की सुपरनोवा परियोजना पूरा करने के लिए आम्रपाली और यूनिटेक की तर्ज पर एक हाइब्रिड समाधान तंत्र अपनाने का सुझाव दिया गया। शीर्ष अदालत के पूर्व जज जस्टिस नवीन सिन्हा की अध्यक्षता में यह तंत्र बनाने का सुझाव न्याय मित्र की ओर से दिया गया। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष परियोजना की दिवालियापन कार्यवाही से संबंधित मामले में सहायता कर रहे अधिवक्ता राजीव जैन ने बताया कि घर खरीदारों सहित सभी हितधारकों ने अदालत की निगरानी में समाधान प्रक्रिया में विश्वास जताया। अदालत को न्याय मित्र की 721 पृष्ठों की रिपोर्ट में सुपरटेक रियल्टर्स के एक नए निदेशक मंडल और एनबीसीसी की तरह एक परियोजना प्रबंधन सलाहकार की नियुक्ति का सुझाव दिया गया। न्याय मित्र राजीव जैन ने अपनी र...