मेरठ, दिसम्बर 21 -- दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक पामग्रीन कॉलोनी निवासी व्यापारी की पत्नी-बेटी से मां-बेटे ने मारपीट कर दी। विरोध पर आरोपी ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ दिए। खुद को गैंगस्टर सुशील मूंछ का रिश्तेदार बताकर बेटी का अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी। ब्रहमपुरी थाने पर आरोपी व उसके मां-पिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आरोपी मनीष हाल ही में लंदन से आया है। दोपहर में मनीष ने पार्किंग से गाड़ी निकालते हुए उनके साथ गाली गलौज कर दी। उनकी पत्नी नीचे आई तो उसने गाली-गलौज का विरोध किया। आरोप है मनीष ने पत्नी से मारपीट कर दी। मनीष की मां दीपा ने भी नीचे आकर पत्नी से मारपीट की। शोर सुनकर बेटी आई तो मनीष व दीपा ने बेटी से मारपीट की। मनीष ने अश्लील हरकत कर कपड़े फाड़ दिए। आसपास के लोगों न...