अलीगढ़, नवम्बर 6 -- सुपथ पर चल विश्व गुरु बनेंगे: गुलाब देवी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आज देश और समाज को सत्य, धर्म, आचरण व सुपथ पर चलना होगा तभी हम विश्व गुरू बनने का सपना साकार कर पाएंगे और पश्चिमी सभ्यता का परित्याग करना भी आवश्यक है। यह देश ऋषि, मुनि, तपस्यिों का देश है। जिन्होंने अपने तप के बल पर राष्ट्र को विश्वगुरू बनाया था और सदैव भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन किया लेकिन आज हम पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर है जो दुखद है, हम अपनी परम्पराओं व धर्मनिष्ठा को भूलते जा रहे हैं। यह बातें बुधवार को प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री बुधवार को अलीगढ़ में छर्रा सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आई थी। माध्यमिक शिक्षा...