नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- केरल में निकाय चुनाव के बाद कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसी बीच सीपीएम नेता सैयद अली मजीद के विवादित बयान पर बवाल शुरू हो गया है। सीपीएम नेता सैयद अली मजीद ने थेनाला में भाषण के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी महिलाओं को नहीं आगे लाना चाहिए जो कि केवल मामूली वोटों के लिए राजनीति में उतार दी जाती हैं। हमारे घरों में ही महिलाओं को पति के साथ सोने के लिए बांध दिया जाता है। उन्होंने कहा, इसीलिए कहा जाता है कि एक बार शादी होने के बाद ससुराल वाले घर की देखभाल करनी है। अगर आप राजनीति में आती हैं तो इससे भी ज्यादा सुनना पड़ेगा। अगर आप नहीं सुन सकती तो आपको राजनीति नहीं करनी चाहिए। आप अगर हमारे बयान के खिलाफ केस करना चाहते हैं तो हमें उससे भी निपटना पता है। बता दें क...