बागपत, फरवरी 11 -- सुन्हैड़ा गांव का एक युवक पिछले एक सप्ताह से लापता है। परिजनों ने काफी तलाश के बाद कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गांव के दो युवकों पर संदेह जताते हुए अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। सुन्हैड़ा निवासी अमरपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनका 30 वर्षीय पुत्र राहुल दो फरवरी से लापता है। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने गांव के दो युवकों को नामजद करते हुए राहुल को गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...