मुरादाबाद, जुलाई 5 -- मोहर्रम की नौ तारीख को कस्बे के सुन्नी मुस्लिमों ने पंखों का जुलूस निकाला। पिछली बार की तुलना में प्रशासनिक आदेश अनुसार पंखों की ऊंचाई केवल बाहर फुट रखी गई है। वहीं पंखों के जुलूस को नगर की जामा मस्जिद से लेकर घांस मंडी, शुक्र का बाजार,खजूर वाली मस्जिद से मोहल्ला सराय फारूक, मोहल्ला बाईपास से होते हुए मोहल्ला कुरेशियान के रास्ते मोहल्ला ढाप से होते हुए तहबुल हसनैन के इमामबाड़े पर पहुंचे वहां से मोती मस्जिद के रास्ते तारा वाला कुआं, मोहल्ला नियारयान से होते हुए जुलूस को जामा मस्जिद पर सम्पन्न किया गया। साथ ही जुलूस में मौजूद लोगों ने परम्परागत तरीके से लाठी डंडो से गदके खेलकर कर्तव्य दिखाए। बड़ी संख्या में सुन्नी मुस्लिम लोग मौजूद रहे इस दौरान मोहम्मद यामीन,सलीम अहमद,रजा हसन, जहीर आलम,वसीम खान, मोनू उर्फ आफाक, आदि लोग...