शामली, फरवरी 25 -- थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में रात के समय बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक की मौत के मामले में मृतक के भाई ने महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बीते सोमवार के देर रात गांव सुन्ना में गांव निवासी अफसरुन व आशु के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि आशु पुत्र लतीफ, जावेद पुत्र नूरहसन व ताजुदीन पुत्र इशबू व अपसाना पत्नी आशु भी रास्ते मे आशु के मकान के सामने आ गये ओर इन चारो लोगों ने अफशरून को रास्ते में गिराकर दबाकर मारपीट कर रहे थे। मृतक अफशरुन के सिर मे सडक पर गिरा देने से गम्भीर चोट आयी, और अफशरुन मौके पर ही बेहोश हो गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर परिजनों ने किसी तरह इन लोगो के चनगुल से घायल को निकालकर...