गोड्डा, अक्टूबर 20 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में रविवार की दोपहर करीब एक बजे पानी की पुरानी टंकी भरभराकर गिर गई। इस दौरान पास में ही नहा रहे पांच बच्चे मलबे की चपेट में आ गए। इसमें से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। सभी को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के सहारे सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में धर्मेंद्र पहाड़िया व मेशा पहाड़िया है। इनकी उम्र 5 व 6 वर्ष बताई गई है। जबकि तीन घायल बच्चों में गौरव पहाड़िय...