गोड्डा, अगस्त 11 -- सुन्दरपहाड़ी, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्दरपहाड़ी में एम डी ए/आई डी ए कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल सोरेन के उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख प्रमिला टुडू के द्वारा फीता काटकर रविवार को किया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल सोरेन ने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक चलने वाली फेरिया कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को फेरिया रोधी दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्दरपहाड़ी में खाकर और लोगों को खिलाकर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। प्रखंड के विभिन्न बूथों में एएनएम , सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नियम के तहत फाइलेरिया की दवा खिलानी है और प्रखंड के सभी पंचायत के ग्रामों में घर घर जाकर फेरिया का दवा खिलाने का लक्ष्य 25 अगस्त तक है। इस कार्यक्रम में बीपीएम...