गोड्डा, जून 7 -- सुन्दरपहाड़ी(एक संवाददाता)। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में सुबह साढ़े सात बजे बकरीद का नमाज अदा किया गया और हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व मनाया गया।जिसमें बांसजोरी, घटियारी,सुंदरमोड़ मंदिर टॉड,मोहनपुर एवं पुरो धमनी के ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे मुस्लिम समुदायों ने नमाज अदा किया। जिसमे बुजुर्ग,युवा एवं बच्चे ने भाग लेकर नमाज अदा कर एक दूसरे से मिलकर बकरीद का मुबारक बाद दिया। वहीं झामुमो पूर्व सचिव आलम अंसारी ने बताया कि बकरीद पर्व में शनिवार को बकरा का कुरवानी देकर परिवार समेत कुटुंब जन खाना पीना कर पर्व मनाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...