गोड्डा, अक्टूबर 12 -- सुन्दरपहाड़ी, एक संवाददाता प्रखंड के ग्राम डोमडीह में बदलाव फाउंडेशन द्वारा संचालित संविधान फेलोशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें चार दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत सिद्धों कान्हु आश्रम डोमडीह में फैलोज एवं मेंटरो का क्रॉस लर्निंग एवं परिपेक्ष निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में जामताड़ा, गोड्डा एवं पाकुड़ जिले के फैलोज और मेंटरो ने भाग लिया।यह कार्यक्रम बदलाव फाउंडेशन के सचिव अरविंद कुमार के मार्ग दर्शन एवं परियोजना समन्वयक नाजीका रूसदी के नेतृत्व में आयोजित की गई।इस दौरान प्रतिभागियों को संवैधानिक मूल्यों,सामाजिक समानता,लोकतांत्रिक सोच एवं नागरिक कर्तव्यों के विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर बदलाव सचिव अरविंद कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों सुनके कार्य में गति प्रदान करने को लेकर महत्वपूर्ण जान...