गोड्डा, नवम्बर 14 -- सुन्दरपहाड़ी। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के डोमडीग्राम में झामुमो प्रखंड कमेटी के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय बूथ कमेटी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता सह बरहेट विधान सभा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एवं जिला झामुमो अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल,प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू,नेता सिमन मालतो के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर में बूथ स्तरीय एजेंट एवं कमेटी एवं झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हरेक बूथ में 5-5 लड़कों का टीम बनाए और अपने लोगों का नाम जोड़कर चुनाव जीतने का फ्रेमुला बनाना है। कहा कि में आज भी चुनौती देता हूं कि मेरे कार्यकर्ता को कोई भी उंगली उठाता है तो मैं मुंह तोड़ जवाब दूंगा और मेरा भी कार्यकर्ता गरीब पर अ...