गोड्डा, मई 28 -- सुन्दरपहाड़ी। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिषर में बनी लाखों की लगत से पानी टंकी मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। बताया जाता है कि पानी टंकी का निर्माण जिस मकसद से सरकार द्वारा संबंधित विभाग से बनाया गया था उसका लाभ अबतक सुन्दरपहाड़ी के तिलाबाद पंचायत के लोगों को नहीं मिल पाया है।ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा आनन फानन में पानी टंकी से नल में पानी निकालकर आमलोगों को कुछ क्षणों के लिए दिखा तो दिया गया परंतु उसके बाद आमलोगों को पुनः नल का पानी नसीब नहीं हुआ।मालूम हो कि पानी टंकी से तिलाबाद पंचायत के क्लहाझोर,आमजोड़ा ,सुन्दरपहाड़ी के ग्राम में पाईप लाईन से फिल्टर का शुद्ध पानी मुहैया कराना था ।उक्त ग्राम के ग्रामीण जनता ने पेयजल विभाग के वरीय पदाधिकारी से भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल टंकी से मुहैया करान...