अररिया, जुलाई 24 -- कुर्साकांटा। इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या आठ अगस्त को ऐतिहासिक धर्मस्थल सुन्दरनाथ धाम में प्रख्यात मैथिली भजन गायिका जूली झा भजन प्रस्तुत करेंगी। सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता व सदस्य एचके सिंह ने बताया कि नौ अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा है। नियम के अनुसार प्रति वर्ष श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही धार्मिक भजन होगा। झांकी भी आयोजित होगी। कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, मंत्री सह कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल रहेंगे। मंदिर परिसर एवं शिव गंगा के महाड़ पर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अच्छी सुविधा देने के लिये बैरिकेडिंग का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...