सीतामढ़ी, अक्टूबर 18 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत के सुन्दरगामा गांव स्थित बागमती नदी के पुरानी धार में गुरुवार को नहाने के दौरान एक बच्ची डूब गयी। जबतक लोग जुटते वह नदी की धारा में बह कर लापता हो गयी। लोगों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की दोपहर में बच्ची के शव को जलकुंभी के बीच से निकाला। मृतक की पहचान सुन्दरगामा निवासी सोनेलाल ठाकुर की 8 वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी के रूप में की गई है। परिजन ने बताया कि वह आसपास के बच्चों के साथ स्नान के लिए बागमती नदी के पुराने धार की ओर चली गयी। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गयी। घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख अंशु सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन ...