प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रबंधक आरएल गुप्ता के निर्देशन में ज्येष्ठ के अंतिम मंगलवार देरशाम सुन्दरकांड के पाठ हुआ। पुजारी एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने विधि विधान से श्रीराम चरित मानस के सुन्दरकांड का पाठ किया। भंडारे में प्रसाद लेने पहुंचे बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिकता, एकता समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, मनोज सिंह, विजय करन, शिव प्रसाद, नीरज सिंह, अखिलेश मौर्या, शिवेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...