गंगापार, अगस्त 5 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को विकास खंड परिसर जसरा में माटी के लोक रंग स्वरों के संग के साथ भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन डॉ. राजेश कुमार विद्यार्थी, डॉ. पवन कुमार यादव व धीरज कुमार ऋतुराज की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें कई जनपद के लोक कलाकार उपस्थित हुए और अपने लोक कलाकारी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन धनराज सेवानिवृत्ति सहायक निदेशक दूरदर्शन लखनऊ एवं ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह व खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे। लोक कलाकारों ने अपने लोक गायकी से सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जिसमें लोक कलाकार शिव भजन का बैठे अतिथि मंच सजाई सम्मुख बाजे शहनाई सुनाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी। इसी तरह ननकू लाल बिंद का अपने माटी का यही ज्ञनवा, आज सपनवा भइले ना, गायक सतीश कुशवाहा का ...