कन्नौज, अप्रैल 11 -- शादियों में कई बार डीजे पर गाने बजाने को लेकर बाराती और जनातियों में विवाद की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया है। यहां बारातियों ने ऐसा गाना बजाया जिसे सुनते ही लड़की पक्ष के लोग भड़क गए। दरअसल बारातियों ने ट्रेंडिंग में चल रहे सुनो भौजी की बेन गाना बारात में बजा दिया, इसके बाद डांस करते लगे। ये गाना दुल्हन के भाइयों को रास नहीं आया और उत्पात मचा दिया। दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लड़की पक्ष के लोग तुरंत लाठी-डंडे निकाल लाए और बारातियों को पीट दिया। इस घटना में दूल्हे के भाई समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के तारपुरवा गांव का है। यहां एक युवती की शादी थी। फर...