सागर जोशी। हरिद्वार, जून 18 -- कनखल में हुई घटना में एक बात तो साफ हो गई कि इस घटना के पीछे पति पत्नी का विवाद है, विवाद का कारण संतान को लेकर छींटाकशी और शक भी हो सकता है। हत्या से पहले पत्नी ने अपनी पड़ोसी को फोन कर मदद मांगी थी। जब दंपति के बीच विवाद अधिक हो गया था, तो पत्नी वर्षा ने पड़ोसी महिला को कहा था कि 'सुनो क्या मैं आज रात तुम्हारे घर आ जाऊं क्या' पड़ोसन ने हां कर दिया था। इसके बाद अचानक पत्नी ने फोन काट दिया और उसके बाद न तो वर्षा आई और न ही उसका फोन आया। सुबह मालूम हुआ कि पत्नी की हत्या हो चुकी है, और पति ने भी खुदकुशी कर ली है। माना जा रहा है कि आत्मग्लानि होने पर ही पति ने सुसाइड की है। पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दंपति मूलरूप से दिल्ली के रहने वाला था और पिछले कई सालों से कनखल क्षेत्र में र...