अररिया, जून 6 -- डेढ़ भर सोने,आधा किलो चांदी की जेवरात व गुल्लक तोड़कर 20 से 25 हजार की चोरी अररिया शहर के वार्ड संख्या नौ कृष्णापूरी की घटना अररिया,निज संवाददाता एक बार फिर चोरो ने शहर के वार्ड संख्या नौ के कृष्णापूरी स्थित एक सुने घर को निशाना बनाया और नगदी सहित सोना व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया।चोरों ने लगभग एक से डेढ़ भरी सोना का आभूषण, आधा किलो चांदी का आभूषण व गुल्लक तोड़कर 20 से 25 हजार नगदी चोरी कर ले गया।दरअसल गृहस्वामी प्रेम प्रियदर्शी उर्फ चक्रधारी मंगलवार को घर बंद कर परिवार के साथ कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना स्थित सुसराल उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। गुरुवार सुबह गेट खुला होने की सूचना उन्हें पड़ोसी ने फोन पर दी।इसके बाद जब वह कृष्णापूरी स्थित आवास पहुंचे तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखर...