बलिया, सितम्बर 22 -- बलिया, संवाददाता। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर निवासी सुनील यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। इस वारदात के चार नामजद व कुछ अज्ञात आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। नीरूपुर (नई बस्ती) निवासी 28 वर्षीय सुनील यादव गांव के शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच गांव के चट्टी पर बैठा था। इसी बीच पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोली बेकसूर सुनील के सीने में लगी औश्र उसकी जान चली गयी। इस मामले में मृतक के पिता शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने रेपुरा निवासी पंकज राय, चैनछपरा निवासी लक्ष्मी नारायण चौबे उर्फ छोटे उसका भाई नीरज चौबे, अजीत चौबे तथा नीरूपुर (नई बस्ती) निवासी श्रवण दूबे उर्फ छोटक व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का क...