सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- चोपन। आगामी 2 जनवरी को प्रीतनगर के गड़ईडीह में आयोजित होने वाली भव्य रामकथा के सफल आयोजन को लेकर रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता विश्व हिंदु रक्षा परिषद के प्रदेश सचिव डॉ. बृजेश सिंह ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से सुनील सिंह को रामकथा आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में राम कथा के आयोजन को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के उद्देश्य से साफ-सफाई, टेंट व्यवस्था, झालर व प्रकाश व्यवस्था, बिजली, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियाँ भी तय की। इस मौके पर बबलू सोनी, नागेश्वर...