चतरा, जुलाई 4 -- चतरा प्रतिनिधि लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी के बहकावे में आकर आनन-फानन में सुनील साहू को पार्टी से निष्कासित करके राजनीतिक अपरिपक्वता का परिचय दिया है। श्री स्नेही ने यह भी बताया कि साहू के निष्कासन से हम सभी काफी मर्माहत हैं। त्यागपत्र देने वालों में मेरे साथ चतरा जिला से प्रदेश महासचिव अशोक कुमार डोम एवं प्रदेश सचिव शम्भु प्रजापति, जिलाध्यक्ष मुरारी साव सहित झारखंड के अन्य जिलों से दर्जनों लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...