रामपुर, फरवरी 1 -- लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोपों में घिरीं बबिता सिंह से स्वार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का पद छीन लिया गया था। प्रशासन ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद से वहां का पद खाली चल रहा था। बीएसए ने अब उनके स्थान पर सुनील सक्सेना को स्वार ब्लॉक का अतिरिक्त बीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं राजेंद्र सिंह बोरा को बिलासपुर और स्वदीप कन्नौजिया को मुख्यालय के साथ-साथ चमरौआ का भी खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...