अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल सिंह ने एडीओ पंचायत के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एक ही जगह पर कई वर्ष से तैनात एडीओ पंचायत को हटाकर दूसरे विकास खंड में तैनाती दी गई है। अकबरपुर एडीओ पंचायत प्रभात सिंह को भीटी, अयोध्या से स्थानांतरित होकर जिले में आए उमाशंकर सिंह को बसखारी, भियांव से सुनील श्रीवास्तव को अकबरपुर, व्रजेश सिंह को बसखारी से भियांव में तैनाती दी गई है। सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...