नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- सुनील शेट्टी मंगलोरियन हैं, लेकिन फिर भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहते हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वह साउथ की फिल्में क्यों नहीं करते हैं तब उन्होंने बिना किसी झिझक के बताया कि साउथ की फिल्मों में अक्सर हिंदी इंडस्ट्री के हीरोज को विलेन के तौर पर कास्ट किया जाता है और ये बात उन्हें पसंद नहीं।'वे हिंदी हीरो को पावरफुल दिखाते हैं लेकिन.' द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा, "मेरे पास साउथ की फिल्मों के ऑफर आते हैं, लेकिन बदकिस्मती से होता यह है कि वो हमें (हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स) को निगेटिव रोल ऑफर करते हैं। वे हिंदी हीरो को पावरफुल दिखाते हैं लेकिन विलेन के तौर पर और यही एक चीज मुझे उनकी पसंद नहीं है।"'एक फिल्म की थी वो भी इसलिए क्योंकि.' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने रजनीकांत के साथ एक फ...