नई दिल्ली, जुलाई 26 -- सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी से लव मैरिज की थी और आज भी दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार बरसाते रहते हैं। अब सुनील ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आज के समय में शादी काफी बदल गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को समझना होगा कि अगर पति जॉब करता है तो पत्नी को बच्चे देखने चाहिए।शादी एक समझौता है सुनील ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'आज कल बच्चों में धैर्य ही नहीं है। शादी कुछ टाइम के बाद एक समझौता है जहां आपको एक-दूसरे को समझना होगा। फिर एक बच्चा आता है और पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा तो बच्चे को मैं देख रही हूं। हां पति साथ में देखेगा पर आज कल सब चीजों में प्रेशर बहुत हो गया है।'सुनील की सलाह सुनील ने आगे कहा, 'सब आज के सम...